- नये साल में लुढ़केगा पारा,बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. कहीं घना कोहरा है तो कहीं कोल्ड वेव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान-मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा लोगों को सताने लगा है. आईएमडी ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य है।
यह भी पढ़ें
अच्छी सेहत पर दे रहे थे लेक्चर, स्टेज पर खड़े-खड़े हो गई मौत, जाने क्या है पूरा मामला
आईएमडी ने दिल्ली में आज यानी सोमवार (25 दिसंबर) को दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जारी किया है. दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो रविवार को ये 417 था जो ‘‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में 30 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत में 30 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 के दौरान बारिश का अनुमान है।
अन्य राज्यों की बात करें पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच रहा. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 26 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें