- राइजिंग चाइल्ड स्कूल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव
न्यूज़ डेस्क
रायबरेली :-शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे सैंटा क्लॉज़, स्टार तथा फेरी की वेषभूषा में विद्यालय पहुँचे और “मेरी क्रिसमस” और “जिंगल बेल्स” आदि क्रिसमस गीतों पर जमकर धमाल मचाई। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बच्चों को क्रिसमस का त्योहार मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों में अराध्या, तबीबा, पार्थ, मिशिका, अयंतिका, अन्वी, शौर्य, अलमीर, मायरा, प्रभुनूर, सामर्थ्य, यथार्थ, फ़ातिमा, आद्या आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्रनाथ हरी सहित की विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।