कड़कड़ाती ठंडी के बीच जय श्री श्याम सेवा समिति ने गरीबों को बांटे कंबल

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • जय श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यकम संपन्न हुआ
  • ठंड में मनवता की पेश हुई मिशाल

अनुराग श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ

रायबरेली/गुरुबक्सगंज– रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भीतरगांव में शुक्रवार को जय श्री श्याम सेवा समिति के संस्थापक विपिन मिश्रा और समिति के टीम ने गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय श्री श्याम सेवा समिति ने गांव में पात्र असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया प्यारे लोधी, कलावती, रामबली , रानी, राम खेलावन, शंकर देई, मुनीरा बनो, फूला देवी, बिमलेश , शांति सिंह, मीना सिंह, प्यारे लोधी, रामरती कुशवाहा, धनी लोधी, सुशील अग्निहोत्री, फूला लोधी सावित्री, बनवारी , राम रानी लोधी, शीतला यादव, बुद्धी लाल लोधी आदि लोगो को कंबल वितरण किया गया कंबल पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे कई लोगों ने संस्थापक विपिन मिश्रा से शिकायत व्यक्त किया और मिश्रा जी ने कई शिकायत का निस्तारण तुरंत ही करा दिया और कई शिकायत का निस्तारण करने का आश्वासन दिया वो जल्द ही शिकायत का निस्तारण हो जायेगा।
ग्राम सभा भीतरगांव में हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं जय श्री श्याम सेवा समिति। कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्थापक विपिन मिश्रा, ओम शंकर शुक्ला, सुंदर मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, अभी मिश्रा, रामा शंकर शुक्ला, अभी शुक्ला, आनंद शर्मा, संदीप सिंह, बिंदा, रज्जू भारती, चमन, धीरज, सत्यम, गोपाल मिश्रा आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े।

IIT कानपुर की भविष्यवाणी कही हो न जाए सच,बार बार भूकंप के झटके भारत के लिए है बड़ा ख़तरा ,पढ़े पूरी रिपोर्ट

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!