- राइजिंग चाइल्ड में मनाया गया दीप उत्सव
नेशन स्टेशन डेस्क
रायबरेली:- शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल मे दीपावली के शुभ अवसर पर दीप उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के प्री प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने जमकर धमाल बचायी। इस मौक़े पर “आयी दीवाली, आयी दिवाली”, “दीपों का आया त्योहार” आदि दीवाली गीतों पर जमकर धमाल मचाई।इस दौरान विद्यालय में रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड, दीपक सज्जा, थाली सज्जा, कलश सज्जा प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमे तिश्या, यथार्थ, मरियम, अविशा, अवन्तिका, आदविका, कनक, जैनब, वाघमी, अक्षरा, नव्या, अमरेन्द्र, रवनीत, ईरा आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।प्रतियोगिता के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने धनतेरस एवं दीपावली मनाएँ जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दिया तथा तेज आवाज वाले पटाखों से बचने की अपील किया।
यह भी पढ़ें
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली में सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश, जानिए कब और क्या होती हैं कृत्रिम बारिश
प्राइमरी विंग से आठंवी तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षा को सुंदर तरीके से सजाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों एवं शिक्षिकाओं को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाये जाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि, स्मृति, अश्फिया, शालिनी, श्रुति, प्रेमलता, अमित, सुष्मिता, अदिति, ऐना, नेहा, ज्योति, आरती, शिखा, शुभी, कृतिका, श्वेता, श्रेया, प्रियंका, रीना, प्रिया, मोनिका, रत्नेश, स्नेहलता, स्वाति, अनुष्का, आकृति, अंकित, ऐनी, समरीन, रुचि, नम्रता, मंतशा, नशरा, रमशा, प्रियंका, शिवली, अंजलि, नशरा, जेबा, श्रेया, मो. तौफीक का सहयोग सराहनीय रहा|
धनतेरस पर क्यों जलाते है दक्षिण दिशा में दीपक,ऐसे करें पूजा मिलेंगे अच्छे परिणाम,पढ़े पूरी ख़बर
नीचे दिये ????????????????????????????????लिंक पर जाकर चैनल को फ़ॉलो कर लें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va7KAnQGufJ3nPTdjp03
क्योंकि हम सिर्फ़ सच दिखाते है। और झूठी ख़बरों की क्लास लगाते है। बिना लौंग लपेट वाली खबरें पढ़ने के लिए nationstationnews.com पर लॉगिन करें