- आईआरपीएस मनीष खरे, पीसीएस जे में चयनित ऋतिका श्रीवास्तव, सभासद छाया श्रीवास्तव, डॉक्टर क्षितिज और अमितेंद्र श्रीवास्तव का हुआ अभिनंदन
- वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रहे मौजूद,कायस्थ समाज की समग्र सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी उच्च शिक्षा के साथ कौशल विकास के क्षेत्र में भी हुनरमंद बनने की दी सलाह
नेशन स्टेशन डेस्क
प्रतापगढ़:- भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में कायस्थ समाज से जुड़े लोगों ने समाज की हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन उचित और उन्नत स्वरूप के साथ किया है. यह उद्गगार मा. डा. अरुण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद में कायस्थ महासभा एवं अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री ने आज कायस्थ समाज की समग्र सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी उच्च शिक्षा के साथ कौशल विकास के क्षेत्र में भी हुनरमंद बनने की सलाह दी। सम्मेलन में मा. नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राज्य सूचना आयुक्त ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कायस्थ की हर क्षेत्र में भूमिका की सराहना करते हुए आज उन्हें व्यवसाय जगत से जोड़ने बढ़ावा देने का सलाह दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय पूर्व न्यायाधीश ज्ञान चंद्र जी ने कहा कि हम कड़ी मेहनत, निष्ठा पूर्ण अध्ययन, को अगर अपने जीवन का लक्ष्य बनाएंगे तो आरक्षण जैसी किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय गिरीश चंद्र सिन्हा, पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश श्रीवास्तव एवं जयति श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ लिमिटेड सहित नागेंद्र श्रीवास्तव, सदस्य, जिला पर्यावरण समिति रायबरेली ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मनीष खरे पुत्र संतोष खरे को सिविल सेवा परीक्षा तथा ऋतिक श्रीवास्तव पीसीएस जे 2022 में सिविल जज जूनियर डिवीजन के रूप में स्थापित मेधावी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत, विदित राज की गणपति वंदना और रीता श्रीवास्तव, विशाखा श्रीवास्तव की चित्रगुप्त वंदना गायन के उपरांत किया गया। स्वागत गीत मीना, प्रीति, पूनम, निधि श्रीवास्तव, आदि द्वारा गाया गया। कार्यक्रम में कुंडा से संजय श्रीवास्तव, लालगंज से अजय श्रीवास्तव, रानीगंज से संजय श्रीवास्तव, पट्टी से राजेश्वरी खरे, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव डॉ. अतुल श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कायस्थ की राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ गौरव श्रीवास्तव, विश्व दीपक, देश दीपक, राजकुमार, आशीष, आलोक सतीश श्रीवास्तव, संतोष खरे, अनिल श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रचना सक्सेना, डॉ रवि श्रीवास्तव, डॉ अतुल श्रीवास्तव, आदि का विशेष सहयोग रहा। जनपद में काफी लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में सभी तहसीलों एवं जनपद के हर कोने से लोगों ने सहभाग किया और कायस्थों की एक जुटता तथा उनकी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक दशा सुधारने के कारण पर विशेष बल दिया। जनपद में काफी लंबे समय तक इस कार्यक्रम को याद करते किया जाएगा। यह विचार भी आया कि आगामी प्रतीक छह माह पर ऐसे सम्मेलन और प्रत्येक दूसरे वर्ष प्रतापगढ़ जनपद में महा सम्मेलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
टैबलेट बना परिषदीय विद्यालयों के लिए मुसीबत एक भी मिनट हुए लेट तो अनुपस्थित होंगे मास्टर साहब