भारत व चीन में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके नेपाल था केंद्रबिंदु
लखनऊ रेड अलर्ट पर 1.40 मिनट तक फिर आ सकता है। भूकंप,अपार्टमेंट से बाहर आने की अपील
नेशन स्टेशन डेस्क
नई दिल्ली:- भारत सहित चीन व नेपाल में तेज भूकंप ke झटके महसूस किए गये है। भूकंप का केंद्र बिन्दु नेपाल था।भूकंप की तीव्रता 6.4 थी।नेपाल से सटे पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए ।
फिरहाल भूकंप से अभी तक कोई जानमाल के नुक़सान की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।भूकंप का केंद्र नेपाल में ज़मीन से 10 किमी. नीचे बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
5 नवंबर को होगा रामलला मन्दिर में अक्षत पूजन, जानिए कब होगी प्राण प्रतिष्ठा
साधारण बसों से 10 प्रतिशत कम होगा इन ख़ास बसों का किराया, पढ़े पूरी खबर
नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में डा बी के जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया गया सम्मानित