- 106 वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- युवाओं के लिए मेरा भारत वेबसाइट लॉन्च करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने कहा इस वेबसाइट के माध्यम से मिलेंगे युवाओं को रोजगार के नए अवसर
ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक महीने की आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करते हैं इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106 वें कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के लिए भारतीयों को आगे आकर हाथ बढ़ाना है।इसी के साथ मेरा भारत वेबसाइट की लॉन्चिंग कर युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने पर भी बात रखी।उन्होंने कहा हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्यौहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल होनी चाहिए। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के सही महत्व को समझाते हुए कहा कि, हम सब मिलकर उन सपनों को पूरा करें जिन्हें हमारे महापुरूषों ने देखा था।उन्होंने कहा सरदार पटेल की जयंती पर मेरा युवा भारत नामक संगठन की भी स्थापना की जाएगी।जिसके माध्यम से युवाओं को होने वाली अनेक तरह की समस्याओं पर सीधे तौर पर अपने सुझाव या अपनी महत्वपूर्ण प्रक्रिआओं को भेजा जा सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वही सामान खरीदें। जिसमें देशवासियों का पसीना शामिल हो। उन्होंने कहा पिछले दिनों देश के हर गांव से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया था। जिसे अमृत कलश का नाम दिया गया था।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अमृत कलश यात्राएं देश के प्रत्येक कोने से दिल्ली लाईं जा रही है। जिसे कर्तव्य पथ पर अमृत कलश के माध्यम से एकत्रित हुई मिट्टी से महापुरुषों की याद में अमृत उद्यान की स्थापना की जाएगी जिससे देश के युवाओं को प्रेरणा व ऊर्जा की भावना प्राप्त होती है।
यह भी देंखे