- अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान मारपीट की बात भी आ रही सामने आपस में ही हुआ विवाद
- विवाद के कारण बड़ी तादाद में तैनात की गई पुलिस,सुरक्षा के अचूक उपाय के लिए आदेश जारी
आशुतोष रंजन ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज:-खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से आ रही है जहां पर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर बवाल हो गया आपस में एक दूसरे पर मत पेटी लेकर भागने तक के आरोप भी लगाये जाने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी तादाद में फोर्स को तैनात कर व्यवस्था को चाक चौबंद किया। फिरहाल अभी स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।
बताते चलें कि शनिवार यानी आज प्रयागराज जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान मारपीट होने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। चुनाव के दौरान ही 2 मिनट में आपस में किसी बात पर वाद विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे पर कुर्सी व जूते चप्पल चलने तक की नौबत आ गई। फिलहाल जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को निरस्त कर दिया गया है। वायरल वीडियो में साफ समझ जा सकता है, कि किस तरीके से पुलिस से भी विवाद शांत करने के दौरान छीना झपटी भी हो गई। फ़िरहाल मामले को लेकर एल्डर कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी द्वारा चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक को पूरा कर लिया गया है मतदान की नई तारीख को लेकर अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारियों द्वारा सलाह मशवरा किया जा रहा है। मतदान की नई तारीख मुकर्रर करने के लिए विचार विमर्श भी किया जा रहा है। इस दौरान कचहरी में भारी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है वह सुरक्षा के अचूक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं बताते चलें कि जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मंत्री समेत अन्य मंत्रिमंडल पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही थी जिस दौरान दो गुटों के आपसी विवाद से मामला बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें