- स्थानीय की शिकायत पर पुलिस ने की बड़ी धर पकड़ 70 से अधिक सिलेंडर बरामद
- जब तुम्हें सिलेंडर बताया जा रहे चोरी के, मामला दर्ज
इंद्रेश कुमार
एटा:- उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर अपने ही छोटे भाई कैलाश के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,कि आरोपी द्वारा 70 कामर्शियल गैस सिलेंडर चोरी कर जमीन के अंदर गाड़े दिए गए हैं। मौके पर जब पुलिस तफ्तीश करने पहुंची तो उसने आरोपी के घर पर खुदाई कराना शुरू कर दिया। खुदाई कराने पर एक के बाद एक सिलेंडर निकलने लगे। फ़िलहाल खबर लिखें जाने तक 14 सिलेंडर बरामद नहीं किए जा सके थे।
यह भी पढ़ें
सरकारी खाते से निकाल लिए 3.25 करोड़, जिम्मेदारों को भनक तक नहीं,जाने क्या है पूरा मामला
जबकि 56 सिलेंडरों की बरामदगी की जा चुकी है। बताते चलें कि यह सभी सिलेंडर चोरी के बताये जा रहे है। जिसे घर के अंदर जमीन में गाड़ कर रखा गया था। फिलहाल पुलिस मामले पर गहन पूछताछ व जांच प्रक्रिया में जुटी है।
Author: nationstationnews
Post Views: 4,998