- एम्स के साथ भारत विकास परिषद द्वारा राइजिंग चाइल्ड में लगाई स्तन कैंसर कार्यशाला
नेशन स्टेशन डेस्क
रायबरेली:- भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्तन कैंसर को लेकर महिलाओं और आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला सम्पन्न हुई। रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल परिसर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायबरेली एम्स से आये हुए वरिष्ठ चिकित्सकों का भारत विकास परिषद और राइजिंग चाइल्ड स्कूल की ओर से पुष्पगुच्छ और पौधे प्रदान कर अभिनंदन किया गया। परिषद के नेशनल वाईस चेयरमैन डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दिया। महिला शाखा की अध्यक्ष नीलिमा श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एम्स, रायबरेली सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रारंभिक स्तर पर स्तन के आसपास गाँठ प्रतीत होने पर तत्काल मरीज़ को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या किसी भी योग्य चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स रायबरेली में स्तन कैंसर से बचाव के लिए ओपीडी से लेकर हर प्रकार के आप्रेशन की व्यवस्था अब उपलब्ध है। डॉ. अमित गुप्ता और डॉ. अमृतांशु ने कहा संकोच और भय का त्याग कर कैंसर के मरीज़ को इलाज प्रारंभ करना चाहिये क्योंकि तीसरे चरण पर पहुँचते ही स्तन कैंसर के परिणाम घातक हो सकते हैं।
स्तन कैंसर पर क्या बोले रायबरेली एम्स के प्रोफ़ेसर,देखें वीडियो
भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी सचिव राजा राम मौर्य द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका सीमा श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौक़े पर स्तन कैंसर से संबंधित अनेकों भ्रांतियों का समाधान भी चिकित्सकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़, उमेश अग्रवाल, निशा सिंह, मनोज माहेश्वरी, पवन श्रीवास्तव, अंजू बाला मौर्य, अर्चना माहेश्वरी, गंगा देवी, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़े