नहीं रहे क्रिकेट के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी,एक समय स्पिन गेंदबाजी में जमाया था अपना सिक्का

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • शोक में डूबा क्रिकेट जगत, क्रिकेटर अर्पित कर रहे श्रद्धांजलि
  • 77 साल की उम्र में ली आख़िरी सांस,1970 के दशक में गेंदबाजी में जमाया था सिक्का

स्पोर्ट्स डेस्क

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनियां में अपनी सफलता का लोहा मनवाने  वाले व 22 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले बिशन सिंह बेदी का 77 की उम्र में निधन हो गया।1970 के दशक में बेदी अपनी स्पिन गेंदों का जलवा दिखाने वाले ऐसे क्रिकेटर रहें हैं जिसे समझने के लिए बैट्समैन का दिमाक घूमने लगता था।

उनका इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा और उन्होंने कई मैचों में भारत को जबरजस्त जीत भी दिलाई।

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

बिशन सिंह बेदी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 1967 में की थी और उन्होंने आखिरी मैच 1979 में खेला। भारत के दिग्गज स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 266 विकेट झटके। वहीं, उन्होंने भारत की ओर से कुल 10 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए। बिशन ने 1970 के दशक में प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन के साथ मिलकर अपनी घूमती गेंदों से काफी नाम कमाया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर की थी क्रिकेट करियर की शुरुआत

बिशन सिंह बेदी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अपने डेब्यू मुकाबले में बिशन सिंह ने कुल 2 विकेट अपने नाम किए थे। बिशन सिंह ने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को तंग किया। पूर्व स्पिनर ने अपने करियर का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 1979 में खेला था।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!