बीएमपीएस के प्रशासनिक सचिव ने आईआईटी कानपुर में बिखेरा अपनी साहित्यिक विशिष्टता का जलवा,बढ़ाया बैसवारे का नाम

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • गजलों और अवधी भाषा पर आधारित लोक गीत पर श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध

उमेश श्रीवास्तव

लालगंज, रायबरेली। बैसवारा क्षेत्र की अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के प्रशासनिक सचिव ने देश की महान विभूतियों के मध्य बैसवारे का प्रतिनिधित्व कर अपनी गजलों और श्रोताओं की मांग पर अवधी भाषा में विशिष्ट गायन शैली से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध लेखिका शिवानी की 100 वीं वर्ष गांठ पर राजभाषा प्रकोष्ठ, आई.आई.टी. कानपुर और शिवानी केंद्र के सामूहिक तत्वाधान में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव कार्यक्रम अक्षर -2023 आई.आई.टी. कानपुर के आउट रीच सभागार में आयोजित हुआ।जिसमें प्रथम दिन देश की मानी जानी साहित्यिक हस्तियों ने अपनी साहित्य कला का सम्मोहन सभी श्रोताओं के मध्य किया इस अवसर पर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर कांतिशेय,बालाजी, प्रोफेसर एस.गणेश,प्रोफेसर बृजभूषण, डॉ.अर्क वर्मा, बीएचयू से चंद्र कला त्रिवेदी, पुणे से प्रो शशिकला पांडे,दिल्लीसे अणु शक्ति सिंह,सहित कई विद्वान मनीषियों के मध्य बैसवारा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए बीएमपीएस के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अपनी प्रसिद्ध गजलों और श्रोताओं की विशेष मांग पर अवधी भाषा पर आधारित लोक गीत पर अपनी विशिष्ट गायन शैली से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया ।उनकी इस विशेष उपलब्धि पर बीएमपीएस के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह प्रबंधक शांतनु सिंह प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन सहित सभी अध्यापकों और कर्मचारी के साथ-साथ बैसवारी साहित्यकारों, साहित्यिक चिंतकों,मनीषियों में हर्ष व्यक्त किया है।यह जानकारी बीएमपीएस के मीडिया प्रभारी यश बहादुर यादव ने दी।

यह भी पढ़ें

बच्चों ने मधुर संगीत से किया सभी को मंत्रमुग्ध, नवरात्र के उपलक्ष्य में मनाया गया था कार्यक्रम – Nation Station News

बच्चों ने मधुर संगीत से किया सभी को मंत्रमुग्ध, नवरात्र के उपलक्ष्य में मनाया गया था कार्यक्रम

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!