- अपने बयानबाजी के चलते अक्सर विवादों में बने रहते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
- बांदा में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता के विवादित बोल, कहा हिंदू महासभा थी बटवारे की जड़
न्यूज़ डेस्क
बांदा:- अक्सर अपनी बयान बाजी के चलते विवादों में रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बांदा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर विवादित टिप्पणी कर डाली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भारत पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिंदू महासभा के कारण हुआ। इसी के साथ स्वामी ने कहा हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देश के वास्तविक दुश्मन है। बताते चले की सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद बांदा के जीआईसी मैदान में एक बौद्ध कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि देश में किसी भी धार्मिक आधार पर बंटवारे की प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा हमारा नारा है “हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई” तब ऐसी स्थिति में यदि हिंदू, हिंदूराष्ट्र की मांग करता है तो मुस्लिम, सिख,बौद्ध और जैन अपने-अपने धार्मिक देश की बात क्यों नहीं करेंगे। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देश के असल दुश्मन है। उन्होंने कहा बंटवारे के समय भी हिंदू राष्ट्र की मांग हिंदू महासभा ने किया था जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर थे। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की मांग भी हिंदू महासभा ने की थी। हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू शब्द की परिभाषा को भी मनमाने तरीके से प्रस्तुत किया था ।जिसमें उन्होंने कहा था “हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं, वह धर्म है ही नहीं, यह धर्म कैसे हो सकता है। इसके अलावा सपा नेता ने कहा, अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता हिंदू राष्ट्र की अलग मांग करने वाले संविधान के विरोधी भी हैं ऐसा करने वालों को देशद्रोही घोषित करना चाहिए।
बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य कई राजनीतिक पार्टियों की नदियों में डुबकी भी लगाने में महारथ हासिल कर चुके है। वह बसपा, भाजपा व सपा जैसी पार्टियों में भी समय-समय पर आते-जाते रहे हैं। फिरहाल स्वामी वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। और अक्सर अपनी विवादित बयानबाजियों के चलते चर्चा में बने रहते हैं।