मां आनंदी देवी मन्दिर परिसर में शुरू हुई नौ दिवसीय राम कथा, सुनने के लिए उमड़े श्रद्धालु

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • रायबरेली के भीतर गांव में स्थित है मां आनंदी देवी का मन्दिर
  • सिद्धपीठ होने के साथ यहां स्वयंभू अवतार में प्रकट हुई थी मां

न्यूज़ डेस्क

रायबरेली:- जनपद रायबरेली से 30 किमी की दूरी पर स्थित भीतर गांव में अत्यधिक प्राचीन मां आनंदी देवी का मंदिर स्थित है। मान्यता है, कि यहां पर कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता। और जो भी सच्चे मन से कामना करता है। वह मुराद अवश्य पूरी होती है स्थानीय लोगों की माने तो माता ने गांव के ही एक वृद्ध व्यक्ति को स्वप्न में दर्शन दिए। जिसके बाद उसी स्थान पर खुदाई करने पर माता की दिव्य प्रतिमा मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर माता की मंदिर की भव्य स्थापना की। बताते हैं कि मंदिर का इतिहास कई वर्षों पुराना है। माता आनंदी देवी के परिसर में प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में रामकथा का आयोजन मां आनंदी मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ जुट रहे हैं।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 4 2 9 5
Views Today : 1
Total views : 18989

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!