- नई इमारत का किया जा रहा है निर्माण, पुलिस से शिकायत
- पुलिस ने रोकवाया काम, शिकायत कर्ताओं से मामले को एसडीएम के यहां से समझने को कहा
उमेश श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ़
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के सब्जी मंडी स्थित सिंदूराही देवी मंदिर की मूर्तियां रातोंरात अचानक गायब कर दी गई और उस जगह पर पुराने मंदिर को गिरा कर नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत मोहल्ला वासियों ने कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने फिलहाल काम को रोकवा दिया और शिकायतकर्ताओं से मामले को एसडीएम के यहां से समझने को कहा है।
कस्बे के सब्जी मंडी मोहल्ला निवासी शशांक सिंह, निर्लेश सिंह, बृज देव सिंह, संजय संजय चड्ढा आदि ने पुलिस से शिकायत किया कि कस्बे के सब्जी मंडी मोहल्ले में अति प्राचीन सिंदूराही देवी मंदिर और शिव परिवार मंदिर है। श्रद्धालु पूजा करते है। मोहल्ले के ही आकाश गुप्ता व कमल गुप्ता और माया देवी आदि ने मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियां रातोंरात अचानक गायब कर दी और उस जगह पर पुराने मंदिर को गिरा कर नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है। मामला मंदिर से जुडा होने के कारण पुलिस ने किसी भी ऐसी स्थिति पैदा ना हो, जिससे माहौल बिगड़े, पुलिस ने तत्काल काम रोकवा दिया और शिकायतकर्ताओं से एसडीएम के यहां से मामले को समझने को कहा। अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि मंदिर की मूर्तियां ग़ायब करने की शिकायत मिली थी। मामले के गंभीरता को देखते हुए काम को रोकवा दिया गया है और शिकायतकर्ताओं से एसडीएम के यहां से मामले को समझने को कहा गया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को मामले को एसडीएम के यहां पेश किया जाएगा।