इजरायल पर हमास आतंकवादी संगठन ने किया हमला, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहां, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • अब तक रॉकेट हमले से 25 इजरायलियों की हो चुकी हैं मौत सैकड़ों लोगों को बनाया बंधक
  • पैराग्लाइडिंग के सहारे आतंकियों का कई शहरों में एक साथ हमला, दुनियां के कई महाशक्तियों ने जताया दुःख

न्यूज़ डेस्क

ब्यूरो:-इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है।

उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इजरायली राजदूत ने पीएम मोदी के समर्थन का जताया आभार
इजरायली राजदूत ने पीएम मोदी के समर्थन का जताया आभार भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने हमास आतंकियों के रॉकेट हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज सुबह जब इजरायली नागरिक सो रहे थे। उस समय हमास के आतंकियों ने रॉकेट हमला किया। इसमें बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की जान चली गई। इसके अलावा उन्होंने कई नागरिकों को बंधक भी बना लिया। उन्होंने कहा कि इजरायल इस हमले का करारा जवाब देगा और आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएगा कि वो दोबारा ऐसी हरकत को अंजाम नहीं दे पाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन के लिए धन्यवाद जताया।

ऋषि सुनक ने इज़राइल को कार्यवाही की दी सलाह

नेपाली नागरिकों को हमास ने बनाया बंदी
इजरायल में हमास आतंकियों के रॉकेट हमले में सात नेपाली नागरिक घायल हो गए हैं। इजरायल में नेपाल के राजदूत ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि रॉकेट हमले में 7 नेपाली नागरिक घायल हुए हैं और 17 को बंदी बनाया गया है।

पीएम मोदी बोले- हम इजरायल के साथ खड़े हैं।

हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

भारत ने जारी की एडवाइज़री

सऊदी अरब ने हिंसा रोकने का किया आह्वान

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा को तत्काल रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!