- अयोध्या से चलकर काशी में विसर्जित होनी है यात्रा
उमेश श्रीवास्तव
रायबरेली:-लालगंज पहुंची शौर्य जागरण यात्रा
विश्व हिंदूपरिषद की युवा शक्ति बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा तीस सितंबर को अयोध्या से प्रारंभ हुई जो नवरात्र के अंतिम दिन भोलेनाथ की नगरी काशी मे बिशाल जनसभा के साथ समाप्त होगी इसी कड़ी मे यह यात्रा सात अक्टूबर को उन्नाव से चलकर लालगंज पहुंची जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया पूज्य संतों के नेतृत्व में हिन्दू समाज में शक्ति का संचार करने और श्री राम मंदिर के निर्माण में समाज के योगदान को याद दिलाने के उद्देश्य से यह यात्रा हो रही है ।लालगंज मे बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के गेस्ट हाउस मे एक भव्य सभा का आयोजन किया गया जिसको विश्व हिंदूपरिषद के केंद्रीय सह मंत्री हरी शंकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज एकजुट है इसलिए विरोधी शक्तियां लव जिहाद ,धर्मांतरण मतांतरण का षडयंत्र रच रही है इस यात्रा से जनमानस को जागृत किया जा रहा है ।अध्यक्षीय भाषण मे संत भास्कराचार्य जी ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर है कोई भी ऊंचा और नीचा नहीं है ।लालगंज में शौर्य जागरण यात्रा का नेतृत्व विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में योगेन्द्र शुक्ल अवस्थी समीर मिश्रा आयुष त्रिपाठी,नमो अवस्थी ,अमन दीक्षित, अजय पांडेय पंकज पांडेय एडवोकेट, नीरज बाजपेई रमाशंकर बाजपेई ,ज्ञान सिंह राधेश्याम साहू ,रजनी तिवारी पूजा गुप्ता रूपेश अवस्थी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।