- प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने भेजा था गृह मंत्रालय को प्रस्ताव
- गृह मंत्रालय ने मंज़ूर किया सांसद के नाम बदलने का प्रस्ताव
अवधेश सिंह
प्रतापगढ़:- जनपद के प्रतापगढ़ सहित अंतू व विश्वनाथ गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर (प्रतापगढ़) माँ बेल्हादेवी धाम (अंतू) माँ चंद्रिका देवी धाम व (विश्वनाथ गंज)शनिदेव धाम के नाम से कर दिया गया है। बता दें कि प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता ने गृह मंत्रालय से इन तीनों स्टेशनों के नाम बदलने की सिफ़ारिश की थी। जिसका संज्ञान लेकर गृह मंत्रालय ने नाम बदलने की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन विभागीय कार्यवाही के चलते अभी तक नाम नहीं बदला जा सका था,परंतु अब विभागीय दस्तावेजो की कार्यवाही पूर्ण कर रेलवे ने तत्काल नाम बदलने के आदेश दिये है।
जंक्शन समेत तीन स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतापगढ़ सांसद ने खुशी जाहिर की है। प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था। पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्यवाही की गई। जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है। अब गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी है।
सांसद ने गृह मंत्रालय समेत रेलवे का जताया आभार
इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है। यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं। पर्यटन के विकास के तौर पर भी एक नई उपलब्धि साबित होंगे।
Author: nationstation
News channel