- 8 अक्तूबर को मनाया जाता है एयरफ़ोर्स डे
- स्थापना दिवस पर बिखेरेंगे भारत के जंगी जहाज़ अपना जलवा, दुश्मनों के छूट जाएँगे पसीने
श्रीराम निषाद
प्रयागराज:– भारत हर वर्ष 8 अक्तूबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाता है। भारतीय वायुसेना अपने पराक्रम को देश के लोगों के सामने अपनी सौर्य व शक्ति का प्रदर्शन कर भारतीयों की छाती गर्व से चौड़ा कर देती है। इस दिन एशिया के सबसे बड़े एयरशो के रूप में मनाने की तैयारिया तेज हो गई है।
वायुसेना दिवस पर राफ़ेल,तेजस,सारंग,रुद्रा,सुखोई30,चेतक,हावर्ड ट्रेनर, टाइगर मोठ जैसे अत्याधुनिक फ़ाइटर प्लेन अपने ताक़त का प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिये अभी से ही प्रयागराज की हवाई सीमा में अभ्यास शुरू कर दिया गया है।
Author: nationstation
News channel
Post Views: 213