- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के घिरोर की है घटना
- परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप
शिवम कुमार
मैनपुरी:- मैनपुरी जिले के घिरोर कस्बा में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान 12वी की छात्रा की मौत हो गई ।छात्रा के मौत के साथ ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों आरोप था, कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण युवती की मौत हुई है। मानवता के सीमा तो तब पार हो गई जब मृत युवती को डॉक्टर व उनके नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर नर्सिंग होम से बाहर निकालकर रोड पर खड़ी मृत युवती के परिजन के मोटर साइकल के साथ बैठा दिया। मामला बढ़ता देख नर्सिंग होम के संचालक, डाक्टर व सभी अधीनस्थ स्टाफ भाग खड़े हुए। युवती के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला कस्बे के ओय गांव क्षेत्र निवासी गिरीश चंद्र की पुत्री भारती (17)को मंगलवार सुबह से ही काफ़ी तेज़ बुखार आ गया था। काफी तेज बुखार होने के कारण परिजनों ने घिरोर कस्बा में राधास्वामी हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट करवा दिया। परिजनों की माने तो उनकी पुत्री को तेज़ बुखार की दिक्कत होने के कारण संबंधित नर्सिंग होम में मंगलवार दोपहर को ही भर्ती कराया गया था। परंतु बुधवार दोपहर के बाद चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कारण युवती की मौत हो गई। मौत के तुरंत बाद ही चिकित्सक युवती के शव को नर्सिंग होम से बाहर निकालकर युवती का शव बाहर खड़ी मोटर साइकल के सहारे रोड पर ही छोड़ दिया। और जैसे-तैसे सभी स्टाफ वहां से भाग खड़े हुए।
प्रशासन का क्या है कहना
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही मृतका के चाचा प्रवीण की तहरीर पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दिया है वही नर्सिंग होम संचालक का कहना था, कि ज्योति ने जहर खाया था। जिस कारण उसकी हालत काफी खराब थी। परिजनों से मना करने के बावजूद भी परिजन उसे ले जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए उपचार करने की बात कहने लगे। उपचार के दौरान ही युवती की मौत हो गई।
मैनपुरी के सीएमओ डॉ. आर सी गुप्ता से बात करने पर पता चला कि सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेकर नर्सिंग होम को सीज कर दिया है। और जांच की जा रही हैं।
Author: nationstation
News channel