प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम के आदेश पर परिचालकों को दिए जाने थे प्राथमिक चिकित्सा किट

https://youtu.be/MoDwTg_EkzU

किट के नाम पर भेजा जा रहा खाली व कचरा भरे डब्बे

प्राथमिक चिकित्सा के नाम पर खाली भेजें जाने वाले डब्बे

प्राथमिक चिकित्सा के नाम पर खाली भेजें जाने वाले डब्बे

https://youtu.be/MoDwTg_EkzU

लखनऊ: परिवहन निगम की समस्याओं की झड़ी खत्म होते नहीं दिख रही है एक तो स्वयं परिवहन के मुखिया ही आदेश जारी कर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था को सृदृढ़ करने की बातें करते हैं। वही उन्हीं के आला अफसर चिकित्सा के नाम पर कचरा व खाली डब्बे मार्ग पर भेज देते हैं। वाहनों के संचालन में तैनात क्रु से अगर प्राथमिक चिकित्सा के कुछ सामान मांग लिए तो असमर्थता दिखाना तय है संचालन कर रहे कर्मचारियों के अनुसार डिपो में जब दवाइयां देने की बात कही जाती हैं। तो मांग का बहाना बनाकर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था को खूंटी पर टांग दिया जाता है। अहम बात यह है कि वाहनों के संचालन के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता घटती है तो प्राथमिक चिकित्सा भी पीड़ित को नहीं नसीब होने वाली, क्योंकि व्यवस्थाएं जिस तरीके से शोषित हो चुकी हैं, उससे नहीं लगता की समस्याओं का निदान भी हो सकता है ।

प्राथमिक चिकित्सा के सामान की अगर बात करें तो यह अनिवार्य रूप से सृद्रंढ होनी ही चाहिए। यही परिवहन निगम के नियम भी कहते हैं। बहरहाल देखना यह दिलचस्प होगा कि अपनी मस्तानी चाल में चल रहे निगम के अफसरों के कान में सुरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा के सुदृढ़ीकरण के लिए कानों में कब जूं रेंगता है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 6
Views Today : 9
Total views : 18189

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!