- पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
- भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर की मौत की पुष्टि
नेशन स्टेशन “देश का गौरव”
नई दिल्ली: एयरफोर्स का विमान तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व उनके पत्नी सहित 13 लोगों को मौत हो गई। प्राप्त हुईं जानकारी के अनुसार कुन्नूर के घने जंगलों में यह घटना हुईं हैं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।फिरहाल राहत एवं बचाव दल मौक़े पर अभी भी मौजूद हैं। कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
भारतीय वायुसेना का ट्वीट |
हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे। भारतीय वायु सेना ने प्लेन क्रैश के तुरंत बाद एक बयान में कहा था। कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया। अभी भारतीय वायुसेना ने सीडीएस प्रमुख के मौत की पुष्टि भी कर दी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।