- विधानसभा चुनावों के चलते की गई थी मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
- पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने दिए निर्देश
सभागार में थानेदारों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक |
रायबरेली: पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान थानेदारों के पेंच कसे गए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था माकूल किए जाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु थाने पर मुन्शियों की नियुक्ति करने और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का आकलन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी थानों/कार्यालयों पर सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रुप से चलाने,थाना और कार्यालय, में नियमित साफ-सफाई के साथ सभी पड़ोसी जनपदों के वार्डरों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की बैरियर, पिकेट लगाकर नियमित सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी चुनाव के दृष्टिगत थानों पर अपराधियों की टॉप-10 सूची का अवलोकन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। 11 दिसम्बर 2021 को आगामी लोक अदालत में जारी सम्मन तामीला को शत-प्रतिशत तमील करा कर वापस भेजने को कहा गया।
पुरुस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही और हिस्ट्रीशीटर व जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाए और गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत धारा-14(1) सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाने के साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया।