परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य :विवेक प्रताप सिंह 

रिपोर्ट- विजय कुमार


बाराबंकी: जिले के डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से सम्बद्ध डॉ.अवधेश प्रकाश शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज नसीपुर मंसारा बाराबंकी के कार्यवाहक प्राचार्य/ मुख्य अनुशास्ता विवेक प्रताप सिंह द्वारा सूचना दी गई कि शासन द्वारा लागू नई शिक्षा नीति 2020 के क्रम में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में बी0ए0 प्रथम वर्ष में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं के मेजर/इलेक्टिव विषयों के सेशनल टेस्ट को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्णतया पूरी कर ली गई है।

कार्यवाहक प्राचार्य/मुख्य अनुशास्ता श्री सिंह ने बताया कि सभी छात्र- छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य है, यह परीक्षा 15 अंक की होगी जिसमे 5 अंक का एसाइमेन्ट होगा और 5 अंक महाविद्यालय में उपस्थिति का होगा कुल 25 अंक जो महाविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में जोड़ा जाएगा। यह परीक्षा निम्न कार्यक्रम के अनुसार होगी जो निम्नवत है 15/12/2021 बुधवार को प्रथम पाली में हिंदी तथा द्वितीय पाली में संस्कृत/उर्दू ,16/12/2021 गुरुवार को प्रथम पाली में शिक्षाशास्त्र तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी,17/12/2021 शुक्रवार को प्रथम पाली में समाजशास्त्र तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र,18/12/2021 शनिवार को प्रथम पाली में  राजनीतिशास्त्र तथा द्वितीय पाली में चित्रकला,20/12/2021 सोमवार को प्रथम पाली में ग्रहविज्ञान तथा द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षाएं जारी कार्यक्रम अनुसार होगी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 6
Views Today : 9
Total views : 18189

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!