•  सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद शैलेन्द्र सिंह के बहन की शादी में निभाई भाई की भूमिका
  • अक्टूबर 2021 को देश कि सेवा करते हुए शहीद हो गए थे शैलेन्द्र सिंह

रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव

शहीद शैलेन्द्र सिंह के परिवार में पहुंचे सीआरपीएफ के जवान

रायबरेली: डलमऊ।जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए 5 अक्टूबर 2020 को शहीद हुए रायबरेली के शहीद शैलेन्द्र सिंह की बहन की शादी में ही, आर, पी, एफ, परिवार रायबरेली के सभी भाइयों ने भाई का रस्म अदा किया, 

सभी के लिए वह क्षण भावुक करने वाला था जब शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी दिनांक- 13 /12/2021 को सीआरपीएफ परिवार रायबरेली ने  अपने स्तर पर एक अच्छी पहल कर भाई की भूमिका अदा की।सभी को आंखों में खुशी और गम के आंसू थे,गम के इसलिए क्योंकि सभी को शहीद शैलेंद्र की कमी खल रही थी और खुशी के इसलिए क्योंकि सीआरपीएफ परिवार रायबरेली के भाइयों ने भाई की भूमिका अदा करते हुए शहीद शैलेंद्र की कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया।

शहीद शैलेंद्र के पिता एवं अन्य परिजनों ने भावुक होते हुए हुआ कहा मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं था लेकिन मुझे सीआरपीएफ परिवार रायबरेली के रूप में नए बेटे मिल गए हैं जो सभी सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े मिलते हैं।

यह मार्मिक दृश्य हम सभी को बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा भी देता है।सीआरपीएफ की ये पहल निश्चित ही सेना परिवार का गौरव व वंदनीय है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 6
Views Today : 9
Total views : 18189

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!