रिपोर्ट- विजय कुमार

सिद्धौर बाराबंकी: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन खंडशिक्षा अधिकारी सिद्धौर अजय गुप्त मौर्य की उपस्थिति में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का किया गया जिसमें बच्चों ने स्काउट गाइड का इतिहास, स्काउट गाइड प्रार्थना, स्काउट गाइड झंडा गान, स्काउट गाइड के नियम ,सिद्धांत, प्राथमिक उपचार, सर बेडेन पावेल के 6 व्यायाम, बाया हाथ मिलाने का महत्व,डंडे के माध्यम से टेंट बनाना, बिना बर्तन का भोजन बनाना,रंगोली निर्माण सीखा और वीरांगना उदा देवी गाईड ग्रुप की बालिकाओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर खंडशिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य ने बताया कि स्काउटिंग हमें अनुशासित जीवन शैली जीना दूसरों की सहायता करना, विपत्ति का डट कर सामना करना सिखाता हैं। ब्लॉक स्काउट मास्टर शिवम शर्मा ने बताया स्काउटिंग से बच्चों के अंदर मानवीय गुणों का विकास होता है,सहयोग की भावना विकसित होती हैं। इस समापन के अवसर पर ए०आर०पी० विज्ञान दिलीप कुमार वर्मा, वार्डेन मिथलेश, विज्ञान अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा, सुदेश कुमार, वंदना राय, स्नेहलता, तरुणा राजवंशी, मंजू, खेल शिक्षिका कान्ती, अवधेश, रमाशंकर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!