- रक्तदान संस्थान निरंतर कर रही जरूरतमंदों की नि:शुल्क एवं निस्वार्थ सेवा- राकेश सरोज
- प्लास्टिक एनीमिया के मरीज को रक्तदान संस्थान ने दिया रक्त
रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव
प्रतापगढ़। आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को ब्लाक प्रमुख गौरा प्रतापगढ़ के प्रमुख राकेश सरोज के पिता भगवान प्रसाद सरोज द्वारा संस्थान द्वारा की जा रही जनसेवा को दृष्टिगत रखते हुए सहयोग राशि के रूप में ₹21000 (इक्कीस हज़ार रूपये मात्र)का चेक संस्थाध्यक्ष को प्रदान किया गया। प्रमुख के पिता ने कहा कि रक्तदान संस्थान समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है,पूर्व में मेरे द्वारा कई बार सूचना देने पर कई जरूरतमंदों को संस्थान द्वारा नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में रक्तदान संस्थान की टीम द्वारा जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश व देश में कोरोना से जूझ रहे मरीजों हेतु प्लाज्मा की व्यवस्था एवं अन्य कई रोगों से ग्रसित लोगों को रक्त की उपलब्धता संस्थान द्वारा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई गई थी। संस्थान ने लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण का कार्य भी सुचारू रूप से संपन्न कराया था। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि रक्तदान संस्थान अनवरत ऐसे ही प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। राकेश सरोज ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए मैं पूरे जनपद वासियों से अपील करना चाहता हूं कि सभी लोग संस्थान का आर्थिक मानसिक शारीरिक व भौतिक यथाशक्ति अवश्य करें, जिससे कि संस्थान के लोग अधिक से अधिक लोगों का सहयोग कर सकें। संस्थाध्यक्ष ने प्रमुख जी का एवं उनके पिताजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा अनवरत संस्थान को सहयोग प्राप्त होता रहता है जिसके लिए हम आपके सदा आभारी है।
इसी क्रम में रक्तदान संस्थान के प्रमुख सहयोगी मोहम्मद दिगरी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रहलाद उम्र 13 वर्ष निवासी गायत्री नगर कटरा रोड प्रतापगढ़ जो प्लास्टिक एनीमिया का मरीज है उसके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त चिकित्सालय के रक्त कोष द्वारा डोनर कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय के साथ ब्लाक प्रमुख गौरा राकेश सरोज, भगवान प्रसाद सरोज, अरविंद पांडेय, दद्दू सिंह, मोनू दुबे, शुभम यादव, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।