कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा


बाघराय।सपा प्रत्याशी कुंडा गुलशन यादव का कार्यक्रम आज बिहरिया पीथीपुर के बाद मुजेढी मे लगा था सपा प्रत्याशी मुजेढी मे बैठक करने के बाद बाघराय आ रहे थे तभी रास्ते में सिया बाजार के पास रोड पर जनसत्ता दल के कुछ कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सपा मुर्दाबाद गुलशन यादव मुर्दाबाद के नारे लगाकर गुलशन यादव का विरोध करने लगे इसके बाद सपा समर्थक की गाड़ियों से निकलकर जनसत्ता दल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी । बताया गया कि कोई हताहत नही हुआ मौके पर थानाध्यक्ष बाघराय अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए दोनों पक्षों को शांत कराया सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को छेंवगा चौराहे से सीधे कुंडा के लिए रवाना किए

थानाध्यक्ष बाघराय अखिलेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा दोनों पक्षो मे जमकर नारेबाजी हुईं है जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए मारपीट नहीं हुई है स्थिति सामान्य है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!