•  पहले भी बना चुके फर्जी तरीके से डिपो, कार्यवाही कर ख़त्म किया गया था डिपो
  • मनमाने ढंग से काम करने के लिए मशहूर है लखनऊ के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर
  • रिपोर्ट मंगाकर की जायेगी कार्यवाहीं, ईमानदार छवि के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार:दयाशंकर सिंह
फाइल फोटो

विनय प्रताप सिंह

लखनऊ: मामला लखनऊ क्षेत्र के परिवहन निगम के बस अड्डा आलमबाग टर्मिनल का है। जहां पर बीते दिनों एक पत्रकार के साथ मारपीट के साथ,बस टर्मिनल की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी काफी चर्चा का विषय बन गई थी। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उस समय भी किसी उच्च अधिकारी ने उनकी स्थानांतरण की जहमत नहीं उठाई। मामले के तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके तहत तत्कालीन स्वर्गीय क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी का स्थानांतरण कर उपनगरीय डिपो भेज दिया था । महिला अधिकारी के रवाब की बात करें तो उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही मात्र चंद दिन की उपस्थिति देकर ही मेडिकल लेकर घर बैठ गई । नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर के कार्यभार संभालते ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए महिला केंद्र प्रभारी का स्थानांतरण पुनः आलमबाग बस स्टैंड पर पर ही कर दिया। स्थानांतरण की खबर सुनते ही महिला अधिकारी ने अपने व्हाट्सएप पर आई एम बैक का स्टेटस लगा दिया। अब बताते चलें कि जिन अधिकारियों के अंदर यह गंभीरता तक नहीं है । कि उन्हें क्या लिखना है,या क्या दिशा निर्देश देने हैं उन्हें यह तक नहीं पता उनसे बेहतर संचालन की उम्मीद करना लगभग बेकार ही साबित होगा। यह पहला मामला नहीं था जब महिला अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ झड़प की गई थी। बल्कि इसके पहले भी एक यात्री द्वारा मारपीट की घटना काफी सुर्खियों में थी। परंतु कार्यवाहीं सिफर रहीं।जब इस संबंध में आरएम से बात की गई , तो स्थानांतरण के आदेश की बात को आरएम ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। आदेश पर हस्ताक्षर की बात पूछने पर आरएम ने फ़ोन काट दिया।

पहले भी लिए है मनमाने निर्णय

सहारनपुर में रहते हुए मनोज पुंडीर बिना मुख्यालय की अनुमति लिए फर्जी डिपो जलालाबाद के नाम से बना दिया था एक दुर्घटना के साथ ही जब यह बात बाहर आई तो जॉच बैठ गई जिस पर आरएम द्वारा सहारनपुर के सब डिपो के रूप में जलालाबाद डिपो की स्थापना की बात कहीं गई। मुख्यालय ने कार्यवाहीं करते हुए डिपो को बंद करवा दिया।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने स्वच्छ व ईमानदार छवि के लिए प्रतिबद्ध हैं।मामले पर संज्ञान लिया जायेगा। यदि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने मन मुताबिक हस्तांतरण किया गया है। तो रिपोर्ट मंगाकर कार्यवाहीं की जाएगी।

दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

8 thoughts on “मुख्यमंत्री के आदेश रखे ताक पर, आरएम कर रहे मनमानी पोस्टिंग”

  1. ये कोई नया मामला नहीं है roadways me तो सबसे भ्रष्ट कर्मचारी देखने है तो

    Reply
  2. इस समय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ में मनमानी कर रहे है, चालक परिचालक को परेशान कर रहे है,
    केसरबाग डीपो में ना तो यात्री बिठाने दे रहे है, और आय 65 परसेंट से उपर पता नही कौन सा दिमाग है।

    Reply
  3. ये परिवहन निगम की छवि धूमिल कर रहा है, चालक परिचालक को अथाह परेशान कर रहा है, कंडेक्टर ड्राइवर को जादू की छड़ी जानता है, बस स्टॉप पर सवारी नही बिठाने दे रहा है, इनकम 65 परसेंट पता नही कौन सा दिमाग है, शोषण कर रहा है कर्मचारी का।
    कैसरबाग डीपो लखनऊ

    Reply
  4. Sahi baat hi Bhai ji kahase laye 65parant lod felt koi hamhari madad kon karega davida vale chalak parichalak ese hi paresan honge koi ye nhi kahata daghe mar vahan ko roke or public chalan kar deti rodvej ka

    Reply
  5. शोषण तो अधिकारियों के रगों मे व्याप्त है जब संविदा परिचालक को 1000+7000 51%पर वेतन दिया जाता है तो70% क्यूं लोडफैक्टर मांगा जा रहा है।

    Reply
  6. शिवप्रकाश पेन्टर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम चारबाग़ डिपो कार्यशाला नादरगंज अमौसी लखनऊ फोन 6394468586

    Reply

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

8 thoughts on “मुख्यमंत्री के आदेश रखे ताक पर, आरएम कर रहे मनमानी पोस्टिंग”

  1. ये कोई नया मामला नहीं है roadways me तो सबसे भ्रष्ट कर्मचारी देखने है तो

    Reply
  2. इस समय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ में मनमानी कर रहे है, चालक परिचालक को परेशान कर रहे है,
    केसरबाग डीपो में ना तो यात्री बिठाने दे रहे है, और आय 65 परसेंट से उपर पता नही कौन सा दिमाग है।

    Reply
  3. ये परिवहन निगम की छवि धूमिल कर रहा है, चालक परिचालक को अथाह परेशान कर रहा है, कंडेक्टर ड्राइवर को जादू की छड़ी जानता है, बस स्टॉप पर सवारी नही बिठाने दे रहा है, इनकम 65 परसेंट पता नही कौन सा दिमाग है, शोषण कर रहा है कर्मचारी का।
    कैसरबाग डीपो लखनऊ

    Reply
  4. Sahi baat hi Bhai ji kahase laye 65parant lod felt koi hamhari madad kon karega davida vale chalak parichalak ese hi paresan honge koi ye nhi kahata daghe mar vahan ko roke or public chalan kar deti rodvej ka

    Reply
  5. शोषण तो अधिकारियों के रगों मे व्याप्त है जब संविदा परिचालक को 1000+7000 51%पर वेतन दिया जाता है तो70% क्यूं लोडफैक्टर मांगा जा रहा है।

    Reply
  6. शिवप्रकाश पेन्टर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम चारबाग़ डिपो कार्यशाला नादरगंज अमौसी लखनऊ फोन 6394468586

    Reply

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!