•  कोहरे के दौरान नहीं मिलेंगी निगम की बसें, कोहरे में नजदीकी बस स्टैंड पर शरण लेगा परिवहन निगम
  • रात 8 बजे से 12 बजे तक रहेंगे आलाकमान के अधिकारी मौजूद
  • कोहरे के दौरान ठप्प रहेगा बसों का संचालन


अभिमन्यु सिंह

लखनऊ: परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों को रोजाना आवागमन की सुविधा प्रदान करता है परंतु मौसम विभाग की चेतावनी के बाद परिवहन निगम के प्रबंध तंत्र ने कोहरे पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कोहरे के दौरान अपनी बसों के संचालन में कमी करने को कहा है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के जारी आदेशों के अनुसार परिवहन निगम की क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा रात 8:00 से 12:00 तक बस अड्डे पर यात्री आवागमन की निगरानी शक्ति की जाएगी जिसके साथ साथ कोहरे के दौरान बसों के संचालन में भी ब्रेक लगाया जाएगा जिससे कोहरे से होने वाले दुर्घटनाओं से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बचाया जा सके जारी आदेशों के अनुसार गंतव्य में जाने के दौरान ही यदि रास्ते में कोहरे की समस्या उत्पन्न होती है, तो नजदीकी बस स्टैंड पर बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

 

अब देखना यह होगा कि परिवहन निगम यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ सुगम परिवहन व्यवस्था को किस प्रकार से बहाल रख पाता है।

1 thought on “निगम बसों से रात में यात्रा का है, प्लान तो यह खबर आपके लिए है। कोहरे के साथ ही थमेंगे बसों के पहिए, पढ़े पूरी खबर”

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

1 thought on “निगम बसों से रात में यात्रा का है, प्लान तो यह खबर आपके लिए है। कोहरे के साथ ही थमेंगे बसों के पहिए, पढ़े पूरी खबर”

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!