प्रतीकात्मक चित्र

25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से महंगा हुआ किराया

आज रात से लागू हो चुकी है बढ़ी हुई कीमतें, आम जनता की जेब पर पड़ेगा बोझ

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी बसों का किराया 7 फरवरी की मध्यरात्रि से 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ाकर लागू कर दिया है। बता दे की परिवहन निगम द्वारा पिछले 3 सालों से किराए की दरों में वृद्धि नहीं की थी। 

यह भी पढ़े????????भर्ती घोटाला। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी परिवहन निगम की परिचालक भर्ती, खुले आम मांगी जा रही घूस | https://nationstationdeshkagaurav.blogspot.com/2023/02/blog-post_5.html

परिवहन निगम मुख्यालय में प्रबंधकीय जिम्मेदारों ने बताया डीजल के रेट अत्यधिक बढने के बावजूद भी किराए की दर अभी तक नहीं बढ़ाई थी,जिसके कारण परिवहन निगम को डीजल ख़र्च के मद में अत्यधिक व्यय करना पड़ रहा था।जिस कारण डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद से ही किराए की राशि में वृद्धि करनी थी। अब बढ़े हुए किराए की दर को लागू कर दिया गया है। अब निगम बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 पैसे प्रति किमी की दर से किराए की राशि का अधिक भुगतान करना होगा।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!