- स्किल आधारित प्रशिक्षण संस्थान सफ़लता डॉट कॉम का हुआ भव्य शुभारंभ
नेशन स्टेशन डेस्क
प्रशिक्षण संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी अरविंद श्रीवास्तव |
रायबरेली:रोजगार और नौकरी के लिए प्रयासरत और तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कौशल आधारित अल्प अवधि पाठ्यक्रम वरदान साबित होंगे, यह उदगार रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सफलता डॉट कॉम ऑनलाइन प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किए। अमर उजाला के सहयोग से रायबरेली नगर के गांधी नगर स्थित ऑनलाइन स्किल आधारित प्रशिक्षण संस्थान का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि आने वाली पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत पूरे देश में एक करोड़ से अधिक युवाओं को जॉब गारंटी देने का भी दावा संस्थान कर रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
संस्थान के व्यवस्थापक धैर्य शुक्ला ने बताया कि एडवांस ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसे कौशल आधारित अनेकों पाठ्यक्रमों के साथ संस्थान रायबरेली के छात्र छात्राओं के लिए तैयार हो चुका है। संस्थान के प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एडवांस माड्यूल्स के साथ इंटर्नशिप के अवसर भी दिए जाने का लक्ष्य है, उन्होंने यह भी बताया कि जॉब नहीं लग पाने पर फीस वापिस करने का संकल्प भी संस्थान द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद सुरजीत कश्यप, सभासद पूनम तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्य, रत्नेश मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।